150 करोड़ का बुलेटप्रूफ ऑफिस मोदी का ....
Top News 10:05 PM
मोदी के नए दफ्तर को गैर आधिकारिक तौर
पर 'नॉर्थ ब्लॉक' कहा जा रहा है। गौरतलब है कि नई दिल्ली स्थित पीएम का दफ्तर साउथ ब्लॉक में है। एक साल के भीतर बनकर तैयार हुए इस दफ्तर में भी साउथ ब्लॉक भी है जो नई दिल्ली के सचिवालय की तरह दिखता है। इस कॉम्प्लेक्ट को आधिकारिक तौर पर 'पंचामृत' कहा जाएगा। यानी यह वह जगह है जहां से छह करोड़ गुजरातियों के लिए अमृत की धारा बहेगी।