कंप्यूटिंग का नया अवतार 2013 में : इंटेल
Literature 8:30 PM
नई दिल्ली : चिप बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंटेल ने कहा कि अगले साल टैबलेट जैसे कंप्यूटिंग उपकरणों के नए रूप तथा डिजाइन देखने को मिलेंगे और कंप्यूटिंग का नया अवतार सामने आएगा।
इंटेल के विपणन निदेशक सेंडी ऑरोरा ने कहा,‘इंटेल को लगता है कि 2013 में कंप्यूटिंग में नया अवतार देखने को मिलेगा। आवाज तथा भाव आधारित नये एप्लीकेशन कीबोर्ड व माउस जैसे पारंपरिक तरीकों को चुनोती देंगे।’
उन्होंने कहा कि टैबलेट के नए डिजाइन तथा अन्य उपकरण बाजार में आएंगे।
वैश्विक कंप्यूटर चिप निर्माण में बड़ी भागीदारी रखने वाली यह कंपनी इंटेल कोर प्रोसेसर की चौथी पीढ़ी 2013 में पेश करेगी।
इंटेल के विपणन निदेशक सेंडी ऑरोरा ने कहा,‘इंटेल को लगता है कि 2013 में कंप्यूटिंग में नया अवतार देखने को मिलेगा। आवाज तथा भाव आधारित नये एप्लीकेशन कीबोर्ड व माउस जैसे पारंपरिक तरीकों को चुनोती देंगे।’
उन्होंने कहा कि टैबलेट के नए डिजाइन तथा अन्य उपकरण बाजार में आएंगे।
वैश्विक कंप्यूटर चिप निर्माण में बड़ी भागीदारी रखने वाली यह कंपनी इंटेल कोर प्रोसेसर की चौथी पीढ़ी 2013 में पेश करेगी।
Posted by Creative Dude
on 8:30 PM.
Filed under
Literature
.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0