इंटरनेट की दुनिया में पहले पायदान पर हैं सनी लियोन
Focus 1:45 AM
मैकेफी के सर्वे में सनी लियोन को सबसे खतरनाक साइबर सेलिब्रिटी करार देने के बाद भी भारतीयों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। गूगल पर भारत में 2012 में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली शख्सियत में सनी लियोन पहले नंबर पर हैं। गूगल ने भारत में साल 2012 में सर्च किए जाने वाले व्यक्ति, स्थान, फिल्म, समाचार और पर्यटक स्थल की लिस्ट जारी की है। सबसे ज्यादा खोजे गए लोगों की लिस्ट में पोर्न स्टार पहले नंबर पर हैं।
सनी के बाद लोगों ने इंटरनेट की दुनिया में राजेश खन्ना के बारे में जानने के लिए सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर कपड़े उतारने का वादा करने वाली हॉट मॉडल पूनम पांडे इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर की हीरोइन आलिया भट्ट सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
विवादों में घिरे रहने वाले निर्मल बाबा गूगल की इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं। प्लेबॉय मैग्जीन के कवर पेज पर आने के बाद चर्चा में आई शर्लिन चोपड़ा छठी सबसे ज्यादा खोजी जाने वाले सेलिब्रिटी हैं। बॉलीवुड के दिवंगत निर्माता निर्देशक यश चोपड़ा में भी लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई और वह गूगल की टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं।
करीना से शादी के बंधन में बंधे अभिनेता सैफ अली खान आठवें और उनके साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी नौवें पायदान पर हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके विलासराव देशमुख गूगल की लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं।
1- सनी लियोन
2- राजेश खन्ना
3- पूनम पांडे
4- आलिया भट्ट
5- निर्मल बाबा
6- शर्लिन चोपड़ा
7- यश चोपड़ा
8- सैफ अली खान
9- डायना पेंटी
10- विलासराव देशमुख