फिर बदलेगा फेसबुक की टाइमलाइन का डिजाइन
Writer 5:45 AM
नए डिजाइन के बारे में फेसबुक के एक प्रवक्ता ने एबीसी न्यूज को बताया कि टाइमलाइन के उपयोग को और भी अधिक आसान बनाने के लिए कुछ लोगों के साथ एक नए डिजाइन का परीक्षण किया जा रहा है। नए डिजाइन में मार्ग निर्देशन के लिए और भी अधिक स्पष्ट और बोल्ड मेन्यू होगा। फेसबुक के कवर फोटो पर यूजर्स का नाम दिया होगा।
मौजूदा डिजाइन में यूजर्स को तिथि अनुसार पोस्ट देखने के लिए आगे-पीछे, दाएं-बाएं जाना पड़ता है। नए डिजाइन में सभी पोस्ट बांयी तरफ दिखाई देंगी और दोस्तों व फोटो की जानकारी दांयी तरफ दी गई होगी। सब्सक्राइबर्स की जगह फॉलोवर्स शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। पिछले दिनों में फेसबुक की यूजर्स संख्या में आई कमी के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ने टाइमलाइन के डिजाइन में बदलाव का फैसला किया है।