लंबा दिखना चाहते हैं तो ये उपाय अपनाएं
Life and Style 5:42 AM
पुरुषों की लंबाई अक्सर उनके लुक्स के लिए बहुत मायने रखती है। ऐसा कतई नहीं है कि छोटे कद वाले पुरुष स्मार्ट और हैंडसम नहीं लगते लेकिन अगर वे अपने लुक्स पर जरा सा ध्यान दें तो वे कुछ इंच लंबे जरूर लग सकते हैं। तो अगर आपका कद भी शॉर्ट है तो अपने लुक्स के साथ ये प्रयोग जरूर करके देखें, यकीनन थोड़ा फर्क जरूर नजर आएगा।
फिटिंग के कपड़े का मतलब यह नहीं कि आप आप जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े पहनें। शरीर पर न ज्यादा टाइट और न ज्यादा लूज दिखने वाले कपड़े ही सही फिटिंग के माने जाते हैं। अगर आप सही फिट के शर्ट, ट्राउजर आदि पहनने से लंबाई थोड़ी अधिक लगती है जबकि बहुत अधिक ढीले या बहुत अधिक टाइट कपड़े पहनने से लंबाई कम दिखती है।
कंट्रास्ट रंगों के कांबिनेशन पहनने से भी कद छोटा लगता है। कोशिश करें की कोई भी सूट या शर्ट-ट्राउजर पहनते वक्त आपका कांबिनेशन बिल्कुल कंट्रास्ट शेड्स में न हो। बेहतर होगा कि ट्राउजर और जूते मिलते शेड्स के ही पहनें जिससे आपकी लंबाई अधिक लगेगी।
गहरे शेड्स जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, डीप ग्रे आदि पहनने से न सिर्फ आपकी हाइट अधिक दिखेगी बल्कि आप बहुत मोटे भी नहीं लगेंगी। रंगों के मनोविज्ञान की बात करें तो गाढ़े रंग में व्यक्तित्व अधिक शक्तिशाली लगता है। ऐसे में ऑफिस वेयर के लिए गाढ़े शेड्स का चयन आपके लुक को मैच्योरिटी देगा।
ऑफिस वेयर में खड़ी धारियों वाली शर्ट भी आपको थोड़ा लंबा लुक देती हैं। पाइनस्ट्राइप, चाक स्ट्राइप आदि पैटर्न इन दिनों चलन में हैं। प्लेन, चेक्स या हॉरिजंटल धारियों वाले प्रिंट में लंबाई कम दिखती है। इनके साथ जैकेट या ब्लेजर का चुनाव करते वक्त ध्यान रखें कि आपकी शर्ट का लुक अच्छी तरह पता पड़े और आपकी ड्रेसिंग पर हावी दिखे।
सर्दियों के मौसम में जैकेट पहनते वक्त थोड़ी सावधानी जरूरी है। लंबे कद के लिए बंद गले के बजाय वी-शेप जैकेट चुनना समझदारी है। इससे कंधे चौड़े लगते हैं और कद लंबा लगता है।
फिटिंग के कपड़े का मतलब यह नहीं कि आप आप जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े पहनें। शरीर पर न ज्यादा टाइट और न ज्यादा लूज दिखने वाले कपड़े ही सही फिटिंग के माने जाते हैं। अगर आप सही फिट के शर्ट, ट्राउजर आदि पहनने से लंबाई थोड़ी अधिक लगती है जबकि बहुत अधिक ढीले या बहुत अधिक टाइट कपड़े पहनने से लंबाई कम दिखती है।
कंट्रास्ट रंगों के कांबिनेशन पहनने से भी कद छोटा लगता है। कोशिश करें की कोई भी सूट या शर्ट-ट्राउजर पहनते वक्त आपका कांबिनेशन बिल्कुल कंट्रास्ट शेड्स में न हो। बेहतर होगा कि ट्राउजर और जूते मिलते शेड्स के ही पहनें जिससे आपकी लंबाई अधिक लगेगी।
गहरे शेड्स जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, डीप ग्रे आदि पहनने से न सिर्फ आपकी हाइट अधिक दिखेगी बल्कि आप बहुत मोटे भी नहीं लगेंगी। रंगों के मनोविज्ञान की बात करें तो गाढ़े रंग में व्यक्तित्व अधिक शक्तिशाली लगता है। ऐसे में ऑफिस वेयर के लिए गाढ़े शेड्स का चयन आपके लुक को मैच्योरिटी देगा।
ऑफिस वेयर में खड़ी धारियों वाली शर्ट भी आपको थोड़ा लंबा लुक देती हैं। पाइनस्ट्राइप, चाक स्ट्राइप आदि पैटर्न इन दिनों चलन में हैं। प्लेन, चेक्स या हॉरिजंटल धारियों वाले प्रिंट में लंबाई कम दिखती है। इनके साथ जैकेट या ब्लेजर का चुनाव करते वक्त ध्यान रखें कि आपकी शर्ट का लुक अच्छी तरह पता पड़े और आपकी ड्रेसिंग पर हावी दिखे।
सर्दियों के मौसम में जैकेट पहनते वक्त थोड़ी सावधानी जरूरी है। लंबे कद के लिए बंद गले के बजाय वी-शेप जैकेट चुनना समझदारी है। इससे कंधे चौड़े लगते हैं और कद लंबा लगता है।
अक्सर आप छोटे कद के सेलिब्रिटीज को स्पाइकी हेयरस्टाइल में देखते होंगे। बालों को स्पाइक्स लुक देने से न सिर्फ आप स्मार्ट लगेंगे बल्कि आपका कद भी थोड़ा लंबा दिखेगा।
0
Posted by Creative Dude
on 5:42 AM.
Filed under
Life and Style
.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0