फेसबुक पर अजनबी को किया कॉन्टेक्ट, देने होंगे चार्ज !
National 5:11 AM
सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक अब अपने सब्सक्राइबर्स से फीस वसूलने की तैयारी में है. "प्रमोटेड स्टेटस मैसेज" की शुरूआत करने के कुछ ही महीनों बाद फेसबुक ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह पेड मैसेज के रूप में एक "छोटे प्रयोग" की शुरूआत करने जा रहा है. आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए मैसेज के अनुसार फेसबुक युजर्स को भेजे जाने वाले मैसेज को और प्रभावी बनाने के लिए वेबसाइट कई तरह के बदलाव करने जा रही है. होने वाले बदलाव में यह भी शामिल है कि एक ऎसी एक्सपेरिमेंटल सर्विस शुरू की जाएगी, जो फेसबुक यूजर्स को ऎसे व्यक्ति को भी प्रायोरिटी मैसेज भेजने की सुविधा देगी, जो उसकी फ्रैंड लिस्ट में शामिल नहीं है. हालांकि इसके लिए यूजर्स से 1 डॉलर का शुल्क लिया जाएगा.
यह शुल्क अभी फाइनल नहीं है और भविष्य में फेसबुक इसे बदल सकता है.