महानायक बिग बी फ्लोरेन्स फिल्म महोत्सव में सम्मानित
Entertainment 3:36 AM
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को फ्लोरेन्स में चल रहे ‘रिवर टू रिवर 2012 भारतीय फिल्म महोत्सव’ में सम्मानित किया गया.
महानायक को ‘सिटी ऑफ फिरेन्ज’ की चाबियां दी गईं. 70 वर्षीय महानायक ने कहा कि वह इटली के तुस्कानी क्षेत्र के फिरेन्ज शहर के सौंदर्य तथा यहां मिले सम्मान से अभिभूत हैं.
उन्होंने कहा कि प्राचीनतम ओडियन सिनेमा में रिवर टू रिवर 2012 भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है.
‘समारोह में शहर के उप मेयर ने मुझे सिटी ऑफ फिरेन्ज की चाबियां सौंपीं तथा मुझे एक बार फिर इस शहर में आने का न्यौता दिया.
लेकिन पर्यटक के तौर पर नहीं बल्कि अतिथि के तौर पर.’ अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘इटली में भारत के राजदूत तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में इससे ज्यादा उत्साहवर्धक बात और कोई नहीं हो सकती थी.’
महानायक को ‘सिटी ऑफ फिरेन्ज’ की चाबियां दी गईं. 70 वर्षीय महानायक ने कहा कि वह इटली के तुस्कानी क्षेत्र के फिरेन्ज शहर के सौंदर्य तथा यहां मिले सम्मान से अभिभूत हैं.
उन्होंने कहा कि प्राचीनतम ओडियन सिनेमा में रिवर टू रिवर 2012 भारतीय फिल्म महोत्सव में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है.
‘समारोह में शहर के उप मेयर ने मुझे सिटी ऑफ फिरेन्ज की चाबियां सौंपीं तथा मुझे एक बार फिर इस शहर में आने का न्यौता दिया.
लेकिन पर्यटक के तौर पर नहीं बल्कि अतिथि के तौर पर.’ अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है ‘इटली में भारत के राजदूत तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में इससे ज्यादा उत्साहवर्धक बात और कोई नहीं हो सकती थी.’
