गिद्ध की तीन लुप्तप्राय प्रजातियां दिखीं
State 1:22 AM
उन्होंने बताया कि उन्होंने यहां गिद्धों की कई प्रजातियां देखीं और इनमें उन्हें खासतौर पर जिप्स बेंगालेंसिस ,जिप्स इंडिकस और जिप्स टेन्यूरोस्ट्रिस भी दिखाई दिए । उन्होंने बताया कि तीन दिन तक उनकी टोह में रहने के बाद दल का सामना 49 गिद्धों के दल से हुआ, जिसमें विभिन्न प्रकार के गिद्ध थे। इनमें से सिनेरस, बियर्डिड (दाड़ी वाला) और यूरेशियन ग्रिफोन गिद्ध पहली बार दिखाई पड़े।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र और यह अभयारण्य संभवत: गिद्धों के प्रजनन और रिहाइश के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बन गया है। इसलिए जरूरी है कि इस अभयारण्य की देखरेख ओैर सुरक्षा का काम पूरी मुस्तैदी से किया जाए ताकि गिद्धों को बचाने और उनकी संख्या बढ़ाने का काम किया जा सके।