मीना कुमारी,नरगिस पसंद थी:लता मंगेशकर
Entertainment 12:12 AM
साथ ही लता ने अपने फोटोग्राफी के शौक के बारे में भी बात करते हुए कहा, "मुझे शौक है फोटो खींचने का, ख़ासकर बच्चों की. पर प्रदर्शन करना पसंद नहीं है. घर में रखती हूं."
वर्तमान संगीत के हाल पर जब लता से सवाल किया गया तो पहले तो वो हंस पड़ी, फिर उन्होंने कहा, "इसका जवाब तो आज के संगीतकारों से ही पूछिए. वैसे मुझे लगता है आज का संगीत दिशाहीन हो रहा है."
वर्तमान में पार्श्वगायन नहीं करने के बारे में लता ने बताया, "अब फिल्म में मैं नहीं गा रही हूं क्योंकि मैं अभी खुद ही कुछ रिकॉर्ड कर रही हूं और मेरी कपंनी भी शुरु होने वाली है."
साथ ही लता ने वर्तमान फिल्मों के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, "साल 1942 से अभी तक फिल्मों में बहुत फर्क आया है. आजकल संगीत कम होता है, डांस ज़्यादा होता है, लड़कियां कम कपड़े पहनती हैं, पर अब जो चलता है वो चलता है."
लता के अनुसार, "साल 2012 सभी के लिए खराब रहा. ऐसी बहुत सारी बातें रहीं, घटनाएं हुईं जिससे बहुत तकलीफ हुई हम लोगों को."
इस साल, बीते ज़माने के मशहूर गायक मोहम्मद रफ़ी के बेटे शाहिद रफ़ी ने लता मंगेशकर पर 'पब्लिसिटी' का भूखा होने का आरोप लगाया था.
स्वर्गीय गायक भूपेन हज़ारिका की पत्नी प्रियंवदा का एक बयान भी चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने लता और अपने पति के बीच कथित तौर से प्रेम-संबंधों की बात की थी.
