राजस्थान सरकार के चार वर्ष- खुला योजनाओं का पिटारा
Posted by Creative Dude
Top News
12:36 AM
जयपुर--62 साल से ज्यादा उम्र के खिलाडिय़ों, साहित्यकारों, पत्रकारों, लेखकों, संगीतकारों, कलाकारों और रंगकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान योजना के तहत 1.5 लाख रु. मिलेंगे। पैसा बैंक में जमा होगा और सिर्फ ब्याज मिलेगा।. सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 घोषणाओं में मुस्लिमों, दलितों, ग्रामीणों, किसानों और युवाओं पर खास फोकस है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अगले साल 7 अप्रैल से मुफ्त जांच सुविधा देने, मेधावी छात्रों को बड़े साइज का लैपटॉप देने, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए नई छात्रवृत्ति, 1 जनवरी से न्यूनतम मजदूरी की दरें बढ़ाने, वीरांगनाओं की पेंशन बढ़ाने, 62 साल से अधिक उम्र के अधिस्वीकृत पत्रकारों को 5,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने सहित कई अन्य घोषणाएं हैं।

Posted by Creative Dude
on 12:36 AM.
Filed under
Top News
.
You can follow any responses to this entry through the
RSS 2.0