फेसबुक पर देखे जा सकते हैं डिलीट हुए वीडियो

Now You can see deleted Video on Facebookलंदन। वीडियो भेजने के दस सेकेंड के भीतर उसे डिलीट कर देने वाली फेसबुक एप्लीकेशन लांच होने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई खोज सामने आई है। तकनीकी समाचार देने वाली एक वेबसाइट ने पाया है कि 'स्नैपचैट' के जरिए आइफोन पर भेजे गए वीडियो डिलीट होने के बाद एक फाइल ब्राउजर के जरिए दोबारा देखे जा सकते हैं। 'बजफीड' नामक वेबसाइट के मुताबिक यह बात फेसबुक से भेजे गए वीडियो पर भी लागू होती है।
'स्नैपचैट' एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है, जो भड़काऊ और असंवेदनशील वीडियो भेजने के कुछ सेकेंड बाद ही उसे डिलीट कर देता है। वेबसाइट की एक रिपोर्टर ने पाया कि उन्हें एक फाइल ब्राउजिंग प्रोग्राम की मदद से दोबारा देखा और संभालकर रखा जा सकता है। वीडियो के लोड होने और न चल पाने की स्थिति में आइफोन को कंप्यूटर से जोड़कर इन वीडियो को देखना संभव है। बस इसके लिए आसानी से उपलब्ध फाइल ब्राउजिंग प्रोग्राम की मदद से उसकी इंटरनल मेमोरी में देखना होगा। अगर वीडियो नहीं दिखाई देते तो वे स्नैपचैट में 'टीएमपी' और फेसबुक में 'मीडियाकार्ड' फोल्डर में सेव हो जाते हैं। इस नई खोज पर स्नैपचैट ने कहा है कि ऐसी 'रिवर्स इंजीनियरिंग' की संभावना हमेशा बनी रहती है।

Posted by Creative Dude on 12:44 AM. Filed under . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for फेसबुक पर देखे जा सकते हैं डिलीट हुए वीडियो

Leave comment

sidebarads

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010 BlogNews Magazine. All Rights Reserved. - Designed by SimplexDesign