फेसबुक पर देखे जा सकते हैं डिलीट हुए वीडियो
Life and Style 12:44 AM
'स्नैपचैट' एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है, जो भड़काऊ और असंवेदनशील वीडियो भेजने के कुछ सेकेंड बाद ही उसे डिलीट कर देता है। वेबसाइट की एक रिपोर्टर ने पाया कि उन्हें एक फाइल ब्राउजिंग प्रोग्राम की मदद से दोबारा देखा और संभालकर रखा जा सकता है। वीडियो के लोड होने और न चल पाने की स्थिति में आइफोन को कंप्यूटर से जोड़कर इन वीडियो को देखना संभव है। बस इसके लिए आसानी से उपलब्ध फाइल ब्राउजिंग प्रोग्राम की मदद से उसकी इंटरनल मेमोरी में देखना होगा। अगर वीडियो नहीं दिखाई देते तो वे स्नैपचैट में 'टीएमपी' और फेसबुक में 'मीडियाकार्ड' फोल्डर में सेव हो जाते हैं। इस नई खोज पर स्नैपचैट ने कहा है कि ऐसी 'रिवर्स इंजीनियरिंग' की संभावना हमेशा बनी रहती है।
