सूचना अधिकार व भारतीय युवा संसद के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

देवरिया । सूचना अधिकार व भारतीय युवा संसद के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू यादव की हत्या के इरादे से 6 दिसम्बर की रात गांव सिधूवां जिला देवरिया में किये गये हमले पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुये भारतीय युवा संसद ने आन्दोलन की चेतावनी दी। इस सम्बन्ध में डी0जी0पी0 व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया जायेगा। 
सूचना अधिकार कार्यकर्ता सोनू यादव पुत्र भूटेलीयादव ग्राम सिधूवा जिला देवरिया में सहकारी समिति द्वारा की जा रही खाद की काला बाजारी व जाति प्रमाण पत्रों ने की जा रही धांधली को सूचना के अधिकार के तहत प्रकाश में लाने के कारण स्थानीय दबंगों के निशाने पर काफी समय से थे। दबंगों के इशारे पर स्थानीय पुलिस व अराजक तत्वों से प्रताडि़त सोनू यादव स्थायी रूप से लखनऊ रह रहे थे। गत सप्ताह अपने घर ग्राम सिधवां में अपने परिवार वालों से मिलने गये थे जिसकी सूचना स्थानीय दबंगों की लगी और छः दिसम्बर की रात 12 बजे सोनू यादव की हत्या के इरादे से उनके घर पर बमों से हमला किया गया। लेकिन सोनू घर में अनुपस्थित होने के कारण बच गये लेकिन उनकी 17 वर्षीय बहन संघ्या यादव गम्भीर रूप से घायल हो गयी। 
हमले की सूचना देने के बावजूद दबंगों के दबाव में पुलिस चुपी साधे रहीं और गम्भीर रूप से घायल संघ्या यादव को जिला अस्पताल में बिना आकस्मिक चिकित्सा दिये मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर छुट्टी पा ली। 
भारतीय युवा संसद के संयोजक अमरेश यादव ने इस मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुये दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता व सोनू यादव की सुरक्षा की मांग करते हुये इस मुुद्दे पर प्रदेश स्तर पर युवाओं को संगठित कर आन्दोलन चलाने की चेतावनी दी है

Posted by Creative Dude on 7:41 PM. Filed under . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for सूचना अधिकार व भारतीय युवा संसद के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

Leave comment

sidebarads

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010 BlogNews Magazine. All Rights Reserved. - Designed by SimplexDesign