लेनिन के मकबरे को हटाने की योजना नहीं: रूस
Top News 4:38 AM
राष्ट्रपति मामला निदेशालय के प्रमुख व्लादिमीर कोझिन ने कहा, मकबरे के संबंध में अभी तक कोई योजना नहीं है। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि कुछ बदलने वाला है, हटाया जाना है या फिर कहीं और ले जाया जाना है। कोझिन ने कहा, मकबरे के भविष्य के संबंध में निर्णय लोगों की सोच या फिर देश की राजनीतिक सत्ता के फैसले के आधार पर लिया जाएगा।