संगकारा बन सकते हैं 10,000 क्लब के सदस्य
Sports 4:04 AM
बुधवार से मेलबर्न में शुरू होने वाले मैच में बायें हाथ के बल्लेबाज संगकारा को यह उपलब्धि हासिल करने के लिये सिर्फ 40 रन की जरूरत है. उन्होंने अभी तक 114 मैच की 194 पारियों में 55.64 की औसत से 9960 रन बनाये हैं.
संगकारा भी यह उपलब्धि हासिल करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि 10,000 टेस्ट रन बनाने से बल्लेबाज बाकी बल्लेबाजों से थोड़ा अधिक याद किया जाता है. उम्मीद है कि मैं यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहूंगा.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों में अब तक माहेला जयवर्धने (10,671 रन) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाये हैं.
संगकारा यदि पहली पारी में ही 40 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह सबसे कम पारियों (195) में 10,000 रन पूरे करने के सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे.