प्रोमोशन में आरक्षण:18 लाख कर्मचारियों की हड़ताल
Literature 2:14 AM
है.
सर्वजन हिताय संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने एकजुट होकर हड़ताल पर जाने का एलान किया. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा गया है.
प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में सर्वजन हिताय संघर्ष समिति ने गुरुवार को लखनऊ में एक महारैली भी निकाली.
आरक्षण विरोधी कर्मचारियों ने कांग्रेस और भाजपा को चेतावनी दी कि अगर 117वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने में जल्दबाजी की गई या इसे गलत तरीके से पारित किया गया तो लोकसभा के आगामी चुनाव में बुरे परिणाम भुगतने होंगे.
मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी जहां इस बिल के पुरजोर समर्थन में है, वहीं राज्य में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी संसद में इसका तीव्र विरोध कर रही है.
कर्मचारियों की यह मांग है कि प्रमोशन में आरक्षण बिल को वापस लिया जाए और जब तक सरकार ऐसा नहीं करती है हड़ताल जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से काफी नुकसान होगा.
उधर, प्रमोशन में आरक्षण का समर्थन कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े कर्मचारियों और अफसरों ने चार घंटे ज्यादा ड्यूटी करने का एलान किया है.
समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में उसकी सरकार इस हड़ताल को खत्म करवाने की कोशिश नहीं करेगी.
सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार कर्मचारियों की हड़ताल तोड़ने की कोई कोशिश नहीं करेगी.
यूपी का कामकाज प्रभावित होगा तो देश का भी होगा क्योंकि इस बिल से तमाम ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया जाएगा जो उसके योग्य नहीं होंगे.
