केंद्र सरकार ने जारी किया 2013 का कैलेंडर
Top News 12:01 AM
केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित ‘सबका हित, सबका हक’ के नारे वाला वर्ष 2013 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
कैलेंडर में 12 महीनों के हिसाब से 12 योजनाओं को दर्शाया गया है, जो सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ी हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संचार मंत्री कपिल सिब्बल और पीएमओ में राज्यमंत्री वी नारायण सामी की उपस्थिति में एक साधे समारोह में वर्ष 2013 का कैलेंडर जारी किया.
मंत्रालय के विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय के डिजाइन और प्रका
शित कैलेंडर की शुरुआत जनवरी माह से सीधे नकदी स्थानांतरण योजना को दर्शाते हुए की गई है. इस योजना की शुरुआत भी धूमधाम से पहली जनवरी से ही हो रही है.
भारत निर्माण से जुड़ी योजनाओं को इसके बाद दर्शाया गया है.
फरवरी में अल्पसंख्यक हित में प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम, मार्च में सर्वशिक्षा अभियान, अप्रैल में मध्याह्न भोजन योजना, मई में मनरेगा कार्यक्रम, जून में ढाई करोड़ बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम, जुलाई में साक्षरता अभियान, अगस्त में जननी शिशु कार्यक्रम, सितम्बर में अनुसूचित जातियों का सशक्तीकरण कार्यक्रम, अक्टूबर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, नवम्बर में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम और दिसम्बर में इंदिरा आवास योजना को दर्शाया गया है.
ये योजनाएं जनता से जुड़ी और जनता के बीच लोकप्रिय भी हैं.
तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार इन सभी 12 कार्यक्रमों को देशभर में जन- जन तक पहुंचाना चाहती है और यह कैलेंडर आम आदमी को ही समर्पित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अपनी नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक करने की है, ताकि शासन प्रक्रिया के बारे में लोग जान सकें.
ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी लोगों में कैलेंडर के प्रति जोश है, जो सरकार की नीतियों की सूचना उन लोगों तक पहुंचाने में अहम साबित हो सकता है.
इस अवसर पर दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी और डीएवीपी के महानिदेशक एपी फ्रैंक नरून्हा ने भी विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में जस्टिस मार्कडेय काटजू और सूचना एवं प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा भी मौजूद थे.