अब दिल पर नहीं लगेगा कोलेस्ट्रॉल का ब्रेक
Health 12:09 AM
यह दवा शरीर में पाए जाने वाले लाभकारी बैक्टीरिया से बनाई गई है इसलिए इसे अधिक कारगर बताया जा रहा है। दावा यह भी किया जा रहा कि इसका साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। जनवरी में यह दवा बाजार में भी उतार दी जाएगी। इसके लिए अमेरिका की एक कंपनी से समझौता भी हो गया है।
ट्रिपलआईटी के विज्ञान समागम में पहुंचे मैकगिल यूनिवर्सिटी मोनट्रील कनाडा के प्रोफेसर सत्य प्रकाश ने बताया कि भागमभाग में सभी की दिनचर्या अनियंत्रित हो गई है। इसकी वजह से बड़ा तबका कोलेस्ट्राल बढ़ने की समस्या से ग्रसित है। उन्होंने बताया कि अभी उपलब्ध दवाओं की तुलना में यह टैबलेट काफी कारगर है, जो शरीर में आठ से 10 फीसदी तक कोलेस्ट्राल घटा देती है।
प्रोफेसर प्रकाश ने बताया कि आहार नाल में लाभ पहुंचाने वाले कई बैक्टिरिया भी पाए जाते हैं। यह दवा उन्हीं से बनाई गई है। इसलिए इसका साइड इफेक्ट भी नहीं है। इसका मनुष्य पर सफल ट्रायल हो चुका है। ‘कार्डियोविवा’ नामक यह दवा अगले महीने अमेरिका और कनाडा में एक साथ बाजार में उतारी जाएगी। बताया कि इसके बाद जल्द ही यह दवा भारत के बाजार में भी उपलब्ध होगी।