भारतीय दवा क्षेत्र 2020 तक पांच लाख करोड़ रुपये का होगा
Business 5:30 AM
भारतीय दवा उद्योग सरकारी अनुमान के मुताबिक अगले सात साल में पांच गुना बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा.
फार्मास्युटिल्स विभाग में संयुक्त सचिव ए जे वी प्रसाद ने कहा, ‘‘विभाग का अनुमान है कि उद्योग अपने मौजूदा स्तर एक लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2020 तक पांच लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा और भारत वैश्विक स्तर पर ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक और भारत को कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवा मुहैया कराने का केंद्र बन सकेगा.’’
दवा क्षेत्र ने पिछले 10 साल में 3.5 गुना वृद्धि दर्ज की है और यह 1,19,075.7 करोड़ रुपये का हो गया है. 2000-2001 में यह 33,.011.8 करोड़ रुपये का था.
सूत्रों ने बताया ‘‘अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक 2010-11 में सकल घरेलू उत्पाद 76,74,148 रुपयक रहा और सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक इसमें दवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 1.55 फीसद रही.’’
फार्मास्युटिल्स विभाग में संयुक्त सचिव ए जे वी प्रसाद ने कहा, ‘‘विभाग का अनुमान है कि उद्योग अपने मौजूदा स्तर एक लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2020 तक पांच लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा और भारत वैश्विक स्तर पर ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक और भारत को कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवा मुहैया कराने का केंद्र बन सकेगा.’’
दवा क्षेत्र ने पिछले 10 साल में 3.5 गुना वृद्धि दर्ज की है और यह 1,19,075.7 करोड़ रुपये का हो गया है. 2000-2001 में यह 33,.011.8 करोड़ रुपये का था.
सूत्रों ने बताया ‘‘अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक 2010-11 में सकल घरेलू उत्पाद 76,74,148 रुपयक रहा और सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक इसमें दवा क्षेत्र की हिस्सेदारी 1.55 फीसद रही.’’