गूगल सर्च और फेसबुक के लिए करना होगा भुगतान!
Writer 3:55 AM
इंटरनेशनल टेली कम्युनिकेशन पर दुबई में शुरू हुई वर्ल्ड कांफ्रेंस में दुनिया के 193 देश मिल कर तय करेंगे कि टेलीकॉम कंपनियां गूगल या फेसबुक से एक्सेस चार्ज ले सकती हैं या नहीं। प्रस्ताव के मुताबिक ये चार्ज डिजिटल कंटेंट को टेलीकॉम नेटवर्क के जरिए इंटरनेट यूजर तक पहुंचाने के लिए लगना है।
टेलीकॉम कंपनियों का तर्क है कि इंटरनेट ट्रैफिक को टेलीकॉम नेटवर्क पर ले जाने में काफी स्पेक्ट्रम खर्च होता है। जाहिर है कि टेलीकॉम कंपनियां गूगल या फेसबुक से मुकाबला तो नहीं कर सकती लेकिन उनकी कमाई का कुछ हिस्सा जरूर चाहती हैं। दरअसल इंटरनेट क्रांति का फायदा टेलीकॉम कंपनियां भी भुनाना चाहती हैं।
इंटरनेट क्रांति से इंटरनेट कंपनियों की तो खूब कमाई हुई है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों को लगता है कि उन्होंने कमाई का बड़ा मौका खो दिया है। यही वजह है कि वह चार्ज वसूलने के पक्ष में हैं। ओपन इंटरनेट की पक्षधर गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। उनका तर्क है कि इससे आम आदमी के लिए इंटरनेट की कीमत बढ़ जाएगी।