किसी भी बैंक में जमा करवाएं अपना पैसा
Business 3:57 AM
तमाम लोग अपने प्रदेशों से बाहर काम करने के लिए आते हैं। इन लोगों को जब अपने घर के किसी सदस्य के बैंक खाते में रुपये जमा करवाने होते हैं तो बैंकों में लंबी-लंबी लाइनों में जूझना पड़ता है। मगर, आरबीआई की नई योजना के बाद अब लाइनों में लगने से छुटकारा मिल जाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता किसी भी बैंक में जाकर एनईएफटी के माध्यम से बैंक खाते में रुपये जमा करवा सकता है। चाहे वह कोई निजी बैंक हो या फिर राष्ट्रीयकृत बैंक, इसके लिए उपभोक्ता को रुपए जमा करवाते समय एनईएफटी फार्म भरना होगा।
इसमें उसे मूल बैंक का नाम, खाता नंबर, खाताधारक का नाम और अपनी बैंक शाखा का आइएफसी कोड भरना होगा। देश भर में करीब 91 हजार बैंक शाखाओं में एनईएफटी सुविधा मौजूद है। इसके माध्यम से बैंक में रुपए जमा करवाने के लिए दस हजार रुपये तक के लिए अधिकतम तीन रुपए तथा पचास हजार रुपए तक के लिए छह रुपए का शुल्क लिया जाएगा।