कर्नाटक के विभाजन का प्रयास करने वालों की जीभ काट देंगे: भाजपा
Literature 9:42 PM
ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘जो लोग राज्य को धर्म और जाति के आधार पर बांटने समेत पृथकतावादी गतिविधियों में शामिल रहेंगे, मेरी पार्टी उनके जीभ काटने से नहीं हिचकेगी। ईश्वरप्पा ने कहा कि विभाजन करने वाली राजनीति राज्य के सद्भाव को भंग कर देती है तथा विकास में बाधा डालती है।
