मोदी के जीतने पर सबसे अधिक नीतीश होंगे प्रभावित: पासवान
National 9:33 PM
कुमार प्रभावित होंगे और इसका असर बिहार में अधिक दिखेगा।
पासवान ने कहा ‘‘यदि नरेंद्र मोदी जीत गए तो स्वभाविक है उनका अश्वमेघ का घोडा प्रधानमंत्री के लिए छूटेगा, ऐसे में नीतीश कुमार को यह तय करना होगा कि वे भाजपा के साथ रहेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि मोदी के जीत का प्रभाव अन्य प्रदेशों में कम लेकिन बिहार में अधिक दिखाई देगा।