चीन में सबसे लंबा बुलेट ट्रेन मार्ग खुला
State 12:03 AM
चीन में राजधानी बीजिंग को दक्षिणी शहर ग्वांगझो से जोड़ने वाली दुनिया के तेज रफ्तार वाले सबसे लंबे हाई-स्पीड रेल मार्ग का उद्घाटन किया गया.
यह 2,298 किलोमीटर लंबा है.
इस मार्ग पर चलने वाली बुलेट ट्रेन की औसत गति 300 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
इससे बीजिंग से ग्वांगझो के बीच यात्रा का समय पहले के 20 घंटे से घटकर महज आठ घंटा रह जाएगा. लिहाजा, इससे यात्रियों को करीब 12 घंटों की बचत होगी.
बीजिंग-ग्वांगझो हाई-स्पीड रेल मार्ग की शुरूआत के साथ चीन में अब हाई-स्पीड रेल का नेटवर्क 9,300 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है.
सबसे लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है
पिछले साल बीजिंग-शंघाई बुलेट ट्रेन की शुरूआत के बाद यह अब सबसे लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है. पिछले साल इस ट्रेन की शुरूआत से बीजिंग और शंघाई के बीच 1300 किलोमीटर की दूरी की यात्रा का समय करीब पांच घंटे हो गया था.
यह नयी ट्रेन बीजिंग को चीन के सबसे अधिक औद्योगीकृत प्रांत ग्वांगदोंग के ग्वांगझो से जोड़ेगी. हांगकांग और मकाऊ ग्वांगझो के पास हैं. इस रेलमार्ग के 2015 तक हांगकांग तक पहुंचने की उम्मीद है.
350 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार वाली यह ट्रेन चीन के पांच प्रांतों को जोड़ेगी और इसके कुल 35 ठहराव होंगे.
यह ट्रेन शिजियाजूआंग, जेंगझो, वुहान और चांग्शा जैसे बड़े शहरों में रूकेगी.
यह 2,298 किलोमीटर लंबा है.
इस मार्ग पर चलने वाली बुलेट ट्रेन की औसत गति 300 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
इससे बीजिंग से ग्वांगझो के बीच यात्रा का समय पहले के 20 घंटे से घटकर महज आठ घंटा रह जाएगा. लिहाजा, इससे यात्रियों को करीब 12 घंटों की बचत होगी.
बीजिंग-ग्वांगझो हाई-स्पीड रेल मार्ग की शुरूआत के साथ चीन में अब हाई-स्पीड रेल का नेटवर्क 9,300 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है.
सबसे लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है
पिछले साल बीजिंग-शंघाई बुलेट ट्रेन की शुरूआत के बाद यह अब सबसे लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क है. पिछले साल इस ट्रेन की शुरूआत से बीजिंग और शंघाई के बीच 1300 किलोमीटर की दूरी की यात्रा का समय करीब पांच घंटे हो गया था.
यह नयी ट्रेन बीजिंग को चीन के सबसे अधिक औद्योगीकृत प्रांत ग्वांगदोंग के ग्वांगझो से जोड़ेगी. हांगकांग और मकाऊ ग्वांगझो के पास हैं. इस रेलमार्ग के 2015 तक हांगकांग तक पहुंचने की उम्मीद है.
350 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार वाली यह ट्रेन चीन के पांच प्रांतों को जोड़ेगी और इसके कुल 35 ठहराव होंगे.
यह ट्रेन शिजियाजूआंग, जेंगझो, वुहान और चांग्शा जैसे बड़े शहरों में रूकेगी.