सचिन तेंदुलकर का एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास
Sports 1:53 AM
मुंबई : पाकिस्तान के खिलाफ 25 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के ठीक पहले रविवार को सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि वो अभी टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। इस मौके पर सचिन ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद अदा किया और कहा कि विश्वकप के लिए भारत को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हवाले से दी गई जानकारी में सचिन के संन्यास की घोषणा की गई है। मालूम हो कि आज पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलने के लिए टीम इंडिया के चयन की मुंबई में बैठक चल रही है। आज अगर सचिन को टीम में शामिल किया जाता तो वह करीब 9 महीने बाद वनडे में वापसी करेते। लेकिन इससे पहले ही सचिन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1989-90 में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन बनाए हैं जिनमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनका व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 200 है। इस दौरान सचिन ने 154 विकेट भी लिए। तेंदुलकर ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च, 2012 को ढाका में खेला था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हवाले से दी गई जानकारी में सचिन के संन्यास की घोषणा की गई है। मालूम हो कि आज पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलने के लिए टीम इंडिया के चयन की मुंबई में बैठक चल रही है। आज अगर सचिन को टीम में शामिल किया जाता तो वह करीब 9 महीने बाद वनडे में वापसी करेते। लेकिन इससे पहले ही सचिन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
वेबसाइट 'क्रिक इंफो डॉट कॉम' के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1989-90 में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 18,426 रन बनाए हैं जिनमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनका व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 200 है। इस दौरान सचिन ने 154 विकेट भी लिए। तेंदुलकर ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च, 2012 को ढाका में खेला था।