जोड़ों के दर्द से छुटकारा चाहिए तो अपनाएं ये उपाय

home remedies for joint pain in wintersठंड ने अपनी पारी खेलनी शुरू कर दी है। कई बार ठंड का मजा काफूर हो जाता है जब जोड़ों का दर्द बेचैन करता है। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो हम आपके कुछ ऐसे घरेलू उपायों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें अपनाना भी आसान है और ये आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगे। साथ ही, इनका को साइड एफेक्ट भी नहीं है।
जोड़ों में दर्द से आराम के लिए उनकी गर्म पानी में नमक डालकर सेंकना बेहद आसान और आरामदायक उपाय है। इससे जोड़ों के दद4 में तुरंत राहत मिलती है। 
जोड़ों के दर्द से राहत के लिए लहसुन एक नैचुरल पेनकिलर का काम करता है। लहसुन को मक्खन में तलकर खाने से जोड़ों का दर्द व सूजन जैसी समस्याओं में तुरंत आराम मिलता है।
गर्म पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर दिन में तीन बार इसका सेवन करें। आयुर्वेदिक चिकित्सक गठिया जैसे रोग में इस नुस्खे को कारगर मानते हैं। चाहें तो गर्म पानी की जगह गर्म दूध में भी हल्दी मिलाकर पी सकते हैं। इससे न सिर्फ जोड़ों के दर्द में आराम मिलेगा बल्कि सर्दी भी नहीं होगी।
सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन अगर आप सिरके को थोड़ा गर्म करके उससे जोड़ों की मालिश करेंगे तो जोड़ों के दर्द में आपको तुरंत आराम मिलेगा।
पपीते के बीज को पानी में उबालकर दिन में छह से सात बार पीने से भी जोड़ों के दर्द में बहुत आराम मिलता है। हालांकि जोड़ों के दर्द से पूरी तरह छुटकारा पाने में आपको दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं।
जोड़ों के दर्द से आराम के लिए मालिश भी बहुत कारगर उपाय है। कपूर के तेल, जैतून के तेल, तिल का तेल, बादाम के तेल आदि से सर्दियों में जोड़ों की मालिश करने से तुरंत राहत तो मिलती है ही, पूरे मौसम अगर आप इनसे मालिश करेंगे तो जोड़ों की समस्या नहीं होगी। 

Posted by Creative Dude on 12:12 AM. Filed under . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for जोड़ों के दर्द से छुटकारा चाहिए तो अपनाएं ये उपाय

Leave comment

sidebarads

dailyvid

FLICKR PHOTO STREAM

2010 BlogNews Magazine. All Rights Reserved. - Designed by SimplexDesign