जोड़ों के दर्द से छुटकारा चाहिए तो अपनाएं ये उपाय
Health 12:12 AM
जोड़ों में दर्द से आराम के लिए उनकी गर्म पानी में नमक डालकर सेंकना बेहद आसान और आरामदायक उपाय है। इससे जोड़ों के दद4 में तुरंत राहत मिलती है।
जोड़ों के दर्द से राहत के लिए लहसुन एक नैचुरल पेनकिलर का काम करता है। लहसुन को मक्खन में तलकर खाने से जोड़ों का दर्द व सूजन जैसी समस्याओं में तुरंत आराम मिलता है।
गर्म पानी में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर दिन में तीन बार इसका सेवन करें। आयुर्वेदिक चिकित्सक गठिया जैसे रोग में इस नुस्खे को कारगर मानते हैं। चाहें तो गर्म पानी की जगह गर्म दूध में भी हल्दी मिलाकर पी सकते हैं। इससे न सिर्फ जोड़ों के दर्द में आराम मिलेगा बल्कि सर्दी भी नहीं होगी।
सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन अगर आप सिरके को थोड़ा गर्म करके उससे जोड़ों की मालिश करेंगे तो जोड़ों के दर्द में आपको तुरंत आराम मिलेगा।
पपीते के बीज को पानी में उबालकर दिन में छह से सात बार पीने से भी जोड़ों के दर्द में बहुत आराम मिलता है। हालांकि जोड़ों के दर्द से पूरी तरह छुटकारा पाने में आपको दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं।
जोड़ों के दर्द से आराम के लिए मालिश भी बहुत कारगर उपाय है। कपूर के तेल, जैतून के तेल, तिल का तेल, बादाम के तेल आदि से सर्दियों में जोड़ों की मालिश करने से तुरंत राहत तो मिलती है ही, पूरे मौसम अगर आप इनसे मालिश करेंगे तो जोड़ों की समस्या नहीं होगी।
Very well-researched post. Your writing gives a good understanding of Ayurvedic wellness — similar to what’s mentioned about Magnesium Oil Spray. Thanks for sharing.