और अब स्मार्ट टॉयलेट
International 4:10 AM
लंदन। अब स्मार्ट टॉयलेट। जापान की एक कंपनी ने ऐसा स्मार्ट टॉयलेट विकसित किया है जिसे पूरी तरह मोबाइल से संचालित किया जा सकेगा। यह टॉयलेट दरअसल आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ की सुविधा के जरिए जुड़ा होगा। इस सुविधा का इस्तेमाल टॉयलेट को फ्लश करने, सीट उठाने और स्प्रे करने के लिए किया जा सकता है। यदि कोई चाहे तो टॉयलेट का इस्तेमाल करने जाने से पहले ही उसके ढक्कन को खोल सकता है और यदि वह ढक्कन बंद करना भूल जाए तो वह बाहर आकर भी इसे बंद कर सकता है।
जापानी बाजारों में अगली फरवरी से बिक्री के लिए उतरने को तैयार यह स्मार्ट टॉयलेट इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी देता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह एप्लीकेशन कुछ चुनिंदा हैंडसेट पर ही मौजूद है। यही नहीं, स्मार्ट टॉयलेट में स्पीकर से गाना सुनने की भी व्यवस्था है। इसके अलावा टॉयलेट के इस्तेमाल पर खर्च किए गए पानी और बिजली का ब्यौरा भी प्राप्त किया सकता है।
Posted by Creative Dude
on 4:10 AM.
Filed under
International
.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0