फोटो में स्लिम दिखने के लिए अपनाएं ये उपाय
Life and Style 1:33 AM
वैसे तो स्लिम दिखने के लिए डाइट और वर्कआउट से उम्दा कोई रास्ता नहीं है लेकिन अगर आप अपनी फोटो में स्लिम दिखना चाहते हैं तो हमारे बताए इन उपायों पर जरूर अमल करें।
स्लिम लुक के लिए अगर फोटो खींचते वक्त यदि लो एंगल पोज लें तो आप यकीनन थोड़े स्लिम दिखेंगे। इस एंगल में आप ऊपर की ओर देखें जिससे आपकी गर्दन लंबी लगेगी और आप स्लिम दिखेंगे। आप फोटो में कैसे दिखते हैं इसका बहुत कारण आपके सिर की पोजिशन भी हो सकता है। अगर आप फोटो खिंचवाते वक्त सिर पीछे की ओर खींच लेते हैं तो आप दुबले भी होंगे तो भी फोटो में आपका सिर बड़ा ही दिखेगा। ऐसे में जब भी फोटों के लिए पोज दें, अपने सिर को थोड़ा आगे की ओर बढ़ाकर फोटो खिंचवाएं।
फोटो खिंचवाते वक्त हाथों को शरीर से सटाकर रखना कुछ ऐसा लगता है कि आप किसी सावधान की मुद्रा में खड़े हैं। इतना ही नहीं, इससे शरीर भी थोड़ा हेवी दिखता है। ऐसे में जब भी कैमरे के सामने पोज दें तो हाथों को शरीर से सटाकर सीधा रखने के बजाय कमर पर रखें। इससे आपकी बनावट हेवी नहीं लगेगी। अगर आप बैठकर पोज दे रहे हैं तो सीधा बैठने के बजाय आप हमेशा क्रॉस लेग्स करके बैठें और हाथों को जांघों पर रखें। इस पोज में आप सबसे ज्यादा स्लिम नजर आएंगे। फोटो में ज्यादा हेल्दी न दिखें इसके लिए फ्रंट पोज के बजाय साइड पोज में फोटो खिंचवाना भी समझदारी है। इस एंगल से आपकी बॉडी थोड़ी स्लिम जरूर लगेगी।
आमतौर पर अगर आपने गहरे रंग की कोई पोशाक पहनी है तो उसमें आपकी फोटो अधिक स्लिम आएगी। खासतौर पर ब्लैक या नेवी ब्लू जैसे रंग बेहद सुरक्षित विक्लप हैं जो हर किसी पर अच्छे भी लगते हैं और इनमें शरीर भी दुबला दिखता है। तो फोटो खिंचवाते वक्त डार्क शेड की अच्छी फिटिंग वाली पोशाक ही पहनें।
फोटों में अगर आपकी डबल चिन दिखती है तो आप यकीनन मोटे ही दिखेंगे। इससे बचने के लिए फोटो खिंचवाते वक्त ठुड्डी को आगे की ओर बढ़ाएं। इससे डबल चिन छिप जाती है और चेहरा स्लिम दिखता है। सिंगल फोटो खिंचवाते वक्त अपने पॉश्चयर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके लिए कंधे पीछे की ओर खींचे और सीना बाहर निकालें। इससे पेट कम निकला हुआ लगेगा और आप फोटो में फिट दिखेंगे।
तो अब जब भी आपको अपनी प्रोफाइल के लिए एक स्टाइलिश से फोटो चाहिए हो तो फिल्मी सितारों की फोटो लगाने के बजाय इन उपायों को अपनाएं और अपनी स्लिम फोटो खिंचवाएं।
