ये फिल्म सलमान रश्दी के उपन्यास 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर आधारित है. भारत में ये फिल्म फरवरी में रिलीज़ होगी. हाल ही में इस फिल्म को केरल में चल रहे 17वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया. फिल्म की शूटिंग श्रीलंका में की गई है. फिल्म की कहानी भारत के विभाजन से शुरू होती है. 15 अगस्त 1947 के दिन पैदा हुए दो बच्चों के माध्यम से कहानी आगे बढ़ती है.
ये फिल्म टोरांटो, वैंकूवर और लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है. फिल्म की राजनैतिक पृष्ठभूमि होने की वजह से इसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे.
इसी डर की वजह से शुरुआत में फिल्म को भारत में कोई वितरक भी नहीं मिल रहा था. बाद में पीवीआर पिक्चर्स ने इसके वितरण अधिकार खरीदे और अभ इसे फरवरी में भारत में रिलीज़ किया जा सकेगा.
फिल्म में श्रेया सरन, सिद्धार्थ, अनुपम खेर, शबाना आज़मी, सीमा बिस्वास, राहुल बोस, सोहा अली खान और दर्शील सफारी की मुख्य भूमिका है.
बीबीसी से एक खास बातचीत में दीपा ने बताया था कि फिल्म का ऑफर उन्होंने व्यवसायिक सिनेमा के कुछ बड़े कलाकारों को भी दिया था, लेकिन उनकी फीस इतनी ज़्यादा थी कि वो उन्हें फिल्म में ना ले सकीं.