आमिर खान भूतों के शहर भानगढ़ का करेंगे दौरा
Top News 4:08 AM
मुंबई : बॉलीवुड के आमिर खान जो भी काम करते हैं, वह एक अलग अंदाज में करते हैं। आमिर एक ऐसे शहर का दौरा करेंगे, जिसके बारे में कई भुतहा और डरावनी कहानियां प्रचलित हैं।बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अब राजस्थान के भानगढ़ शहर का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पूरे राजस्थान में यह शहर `भूतों का भानगढ़` के नाम से प्रसिद्ध है। जयपुर से भानगढ़ शहर करीब 80 किलोमीटर दूर है। यह इकलौता ऐसा शहर है, जहां शाम ढलने के बाद किसी का भी प्रवेश करना आधिकारिक तौर पर वर्जित है। सरकार की ओर से प्रवेश को वर्जित किया गया है।इस तरह की बातों को सुन आमिर खान काफी उत्साहित हैं और उन्होंने भानगढ़ जाने का निर्णय किया है। वह इस जगह पर जल्द से जल्द जाना चाहते हैं और इसको लेकर कोई निश्चित तारीख तय करने में जुटे हैं।