असल यात्रा तो अब है, मन मुताबिक रोल मिल रहे हैं : कंगना
Entertainment 12:24 AM
अदाकारा कंगना राणावत ने कहा है कि उनके संघर्ष का दौर खत्म हो चुका है और उनकी यात्रा अभी शुरू हुई है.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री का कहना है कि एक समय था जब फिल्म निर्माता उनकी छवि के कारण बहुत सी रोचक भूमिकाओं के लिए उनके नाम पर विचार तक नहीं करते थे.
कंगना को अपनी नवीनतम फिल्म ‘क्वीन’ को लेकर पूरा भरोसा है जो दिल्ली की एक लड़की के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है.
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म में मैं दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली लड़की की भूमिका निभा रही हूं जिसकी शादी उसके ब्वॉयफ्रेंड से हो जाती है, लेकिन बाद में समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
यह उस लड़की की जीवन यात्रा के बारे में है कि अलगाव के बाद वह जीवन में आने वाली परिस्थितियों से कैसे निपटती है.’’
‘क्वीन’ के अलावा उनके पास अगले साल रिलीज होने जा रही तीन और फिल्में..‘शूटआउट एट वाडला’, ‘आई लव न्यूयॉर्क’ और ‘कृष 3’ भी हैं.
उन्होंने छह साल पहले अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की थी. फिल्म उद्योग में बाहरी होने के बावजूद कंगना ने अपनी सफल छाप छोड़ी थी.
कंगना ने 2006 में अनुराग बसु की ‘‘गैंगस्टर’’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.
उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा सफर काफी बड़ा रहा है . यह संघर्ष और सराहना का मिश्रण है. लेकिन ऐसा समय अभी आया है जब मैं कह सकती हूं कि मैं अपने काम का लुत्फ उठा रही हूं.
शुरू में, काफी संघर्ष था, लेकिन अब मुझे ऐसी भूमिकाएं मिल रही हैं जो मैं चाहती हूं .’’निर्देशक विकास बहल की ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी में मौजूद कंगना का कहना है कि उनके पास कभी भूमिकाओं की कमी नहीं रही.
कंगना ने 2006 में अनुराग बसु की ‘‘गैंगस्टर’’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी.
उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरा सफर काफी बड़ा रहा है . यह संघर्ष और सराहना का मिश्रण है. लेकिन ऐसा समय अभी आया है जब मैं कह सकती हूं कि मैं अपने काम का लुत्फ उठा रही हूं.
शुरू में, काफी संघर्ष था, लेकिन अब मुझे ऐसी भूमिकाएं मिल रही हैं जो मैं चाहती हूं .’’निर्देशक विकास बहल की ‘क्वीन’ फिल्म की शूटिंग के लिए राजधानी में मौजूद कंगना का कहना है कि उनके पास कभी भूमिकाओं की कमी नहीं रही.
लेकिन उन्हें उनके मनपसंद रोल नहीं मिल रहे थे और कुछ खास तरह की भूमिकाएं ही मिल रही थीं.
उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी का संघर्ष अलग अलग तरह का होता है. कुछ लोगों को काम न मिलने के कारण संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन मेरा संघर्ष यह था कि मुझे सही फिल्में नहीं मिल रही थीं.
‘गैंगस्टर’ के बाद मेरे पास कुछ खास तरह की भूमिकाओं के ही ऑफर आते थे चाहे वह ‘लाइफ इन ए.. मेट्रो’ हो या फिर ‘फैशन’ या कोई अन्य फिल्म .’’
उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी का संघर्ष अलग अलग तरह का होता है. कुछ लोगों को काम न मिलने के कारण संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन मेरा संघर्ष यह था कि मुझे सही फिल्में नहीं मिल रही थीं.
‘गैंगस्टर’ के बाद मेरे पास कुछ खास तरह की भूमिकाओं के ही ऑफर आते थे चाहे वह ‘लाइफ इन ए.. मेट्रो’ हो या फिर ‘फैशन’ या कोई अन्य फिल्म .’’
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री का कहना है कि एक समय था जब फिल्म निर्माता उनकी छवि के कारण बहुत सी रोचक भूमिकाओं के लिए उनके नाम पर विचार तक नहीं करते थे.
कंगना को अपनी नवीनतम फिल्म ‘क्वीन’ को लेकर पूरा भरोसा है जो दिल्ली की एक लड़की के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है.
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म में मैं दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली लड़की की भूमिका निभा रही हूं जिसकी शादी उसके ब्वॉयफ्रेंड से हो जाती है, लेकिन बाद में समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
यह उस लड़की की जीवन यात्रा के बारे में है कि अलगाव के बाद वह जीवन में आने वाली परिस्थितियों से कैसे निपटती है.’’
‘क्वीन’ के अलावा उनके पास अगले साल रिलीज होने जा रही तीन और फिल्में..‘शूटआउट एट वाडला’, ‘आई लव न्यूयॉर्क’ और ‘कृष 3’ भी हैं.
Posted by Creative Dude
on 12:24 AM.
Filed under
Entertainment
.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0