नियुक्तियां करेगी रिलायंस लाइफ
Business 4:25 AM
निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस लाइफ ने कहा कि उसने अपने नए पालिसी वितरण माडल के तहत 2,500 नयी नियुक्तियां की हैं.
तथा आगामी मार्च के अंत तक और 3,000 लोगों की नियुक्ति की जाएगी.
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल समूह की जीवन बीमा इकाई ने कैरियर एजेंसी नाम से एक नया पालिसी वितरण माडल लागू किया है ताकि पूरे देश में उपस्थिति बढायी जा सके.
नए बिक्री माडल के लिए कंपनी ने 2012.13 के अंत तक 220 शाखाओं में 5,500 एजेंटों की नियुक्ति करने की योजना बनाई है. इसमें से करीब 2,500 एजेंटों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है और अगले तीन महीने में करीब 3,000 एजेंटों की नियुक्ति की जाएगी. अब तक नियुक्त इन 2500 एजेंटों को 150 शाखाओं से जोड़ा जा चुका है.
रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक मलय घोष ने कहा कि देश में किसी निजी कंपनी द्वारा यह अपनी तरह का अनूठा वितरण चैनल है जो स्टाइपेंड और वैरिएबल कमीशन ढांचे पर आधारित है. उन्होंने कहा,‘हम नवनियुक्त एजेंटों पर पूरा समय खर्च कर उन्हें बीमा उद्योग के बारे में अच्छी तरह समझाएंगे ताकि वे इस पेशे में अपना दीर्घकालिक भविष्य बना सकें.’ इन्हें शुरू में छह माह के प्रशिक्षण के दौरान बंधा प्रशिक्षु भत्ता दिया जाएगा.
घोष ने कहा कि कंपनी मझोले और छोटे शहरों तथा कस्बो में ऐजेंट भर्ती करने पर ध्यान दे रही है.31 मार्च 2012 को रिलायंस लाइफ के देश भर में 1,230 कार्यालय और 1,50,000 एडवाइजर थे.