न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में बनेगा कार्डबोर्ड का कैथरल
International 12:28 AM
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में 22 फरवरी 2011 को आए भूकंप में धराशायी हुए ऐतिहासीक कैथरल की जगह नया कार्डबोर्ड का कैथरल बनाया जा रहा है। जो अप्रैल 2013 में कैथरल के 132 साल पूरे होने के मौके पर बनकर तैयार हो जाएगा। जापान के ख्यात आर्किटेक्ट शिंगेरू बान के द्वारा निर्मित यह कैथरल कार्डबोर्ड से बनी दुनिया के सबसे ऊंची संरचना होगी।
-कंक्रिट से बने प्लेटफॉर्म पर कार्डबोर्ड के २४ इंच मोटे पाइप से ‘ए’ शेप में ढांचा तैयार होगा।
-कार्डबोर्ड पाइप पर वॉटरप्रूफ पॉलीयूथ्रेन की परतयुक्त होंगे जो आग के संपर्क में आने से नहीं जलेंगे।
-कैथरल का एक भाग त्रिभुजाकार रंगील कांच से ढ़का होगा। जबकि पॉलिकॉबरेनेट की छत बारिश और बर्फबारी से बचाएगी।
- ‘इमरजेंसी आकिटेक्ट’ में विश्व के ख्यात विशेषज्ञ और वॉल स्ट्रीट वटाइम पत्रिकाओं से सम्मानित।
- 55 वर्षीय बेन रिसाइकल मटेरियल से ऑफिस बिल्डिंग और रिसॉर्ट एक्सपर्ट।
- 1995 में जापान के कोबे भूकंप के बाद उन्होंने रेत से भरे शॉपिंग कंटेनर और बीयर कैरेट से नींव बनाई और रिसाइल मैटेरियल से रिफ्यूजी कैंप बनाए। ऐसी ही चीजों से रवांडा के किगाली में रिफ्यूजी सेंटर भी बना चुके हैं।
- वे कार्डबोर्ड से इटली के लाक्यूअला में कंसर्न हॉल, चीन के चेंगदू में स्कूल और कोबे में चर्च बना चुके हैं।
Posted by Creative Dude
on 12:28 AM.
Filed under
International
.
You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0